दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भरत मंडपम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में रूद्रपुर से निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, नैनीताल लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना ने भी प्रतिभाग किया।

खबरे शेयर करे -

दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भरत मंडपम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में रूद्रपुर से निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, नैनीताल लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना ने भी प्रतिभाग किया।

रूद्रपुर। दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भरत मंडपम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में रूद्रपुर से निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, नैनीताल लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं के विचारों को सुना और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया। रूद्रपुर के भाजपा नेताओं ने इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। बैठक से लौटे निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए व्यापक रणनीति तय की गयी है। यह अधिवेशन भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत दिलाने में अहम भूमिका निभायेगा। अधिवेशन में अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं, वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन से पार्टी में नई उर्जा का संचार होगा। रामपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर कार्यकर्ता से आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका का निर्वहन करने को कहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि कार्यकर्ता हर लाभार्थी के पास जायें। रामपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में, भाजपा सरकार गरीबों व वंचितों के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। विगत एक दशक में भाजपा सरकार ने प्रत्येक स्तर पर जन जन को लाभान्वित करने, उनके जीवन स्तर को बढ़ाने की दिशा में परिवर्तनकारी कार्य किए है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व में तीसरे कार्यकाल ‘मोदी 3-0’ में भारत निश्चित ही विश्व की महाशत्तिफ़ बनकर उभरेगा और 2047 तक भारत, विकसित राष्ट्र बनकर सम्पूर्ण विश्व का नेतृत्व करेगा।


खबरे शेयर करे -