



पैगा पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार
काशीपुर। वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक वारंटी को पैगा चौकी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में ऑपरेशन प्रहार तथा ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत वारंटियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई के नेतृत्व में चौकी पैगा थाना आईटीआई पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेशानुसार धारा 269 आईपीसी के अंतर्गत अभियुक्त अशोक पुत्र भुक्कन निवासी बांसखेड़ा खुर्द थाना आईटीआई को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनिल उपाध्याय, कांस्टेबल जितेंद्र राय व अमित कुमार थे।