काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन छात्राओं ने मौहल्ला खत्रियान व थाना साबिक में पर्यावरण संरक्षण, पॉलिथीन उन्मूलन व स्वच्छता सम्बन्धी रैली का आयोजन किया तथा घर-घर जाकर व दुकानों में पॉलिथीन का उपयोग न करने तथा उनके दुष्परिणामों केे बारे में जागरूक किया। बौद्धिक सत्र में डा. मंजु सिंह, एसो. प्रो. संस्कृत विभाग द्वारा छात्राओं को धर्म एवं संस्कृति के उत्थान में संस्कृत के योगदान के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। शिविर के तीसरे दिन स्वंयसेवियों ने नशा उन्मूलन रैली निकालकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया। बौद्धिक सत्र के दौरान के. विनीता लाल, असि. प्रो. हिन्दी (बीएड विभाग) द्वारा छात्राओं को महिला सशक्तिकरण का वास्तविक अर्थ समझाते हुए महिला को साहसी, आत्मनिर्भर, आर्थिक रूप से स्वाधीन, मानव अधिकारों की जानकारी, अपने मन और धन पर नियंत्रण, धन और समय का उचित प्रबंधन, सामाजिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर महिला सशक्तिकरण हेतु टिप्स दिये। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डा. अंजलि गोस्वामी, डा.वन्दना सिंह, डा. रंजना, डा. पुष्पा धामा, डा. ज्योति रावत, श्रीमती दीक्षा मेहरा, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित थे।