भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह ने काशीपुर में एक विशाल जनसभा को किया संबोधित
काशीपुर भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में स्टार प्रचारक के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उनके आगमन को लेकर जहां एक और भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल था वहीं पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर मुस्तैद नजर आया। राजनाथ सिंह अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे विलंब से काशीपुर के रामलीला मैदान में पहुंचे । जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट तथा सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट भी मौजूद रहें। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार 400 के पार नारा साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि केंद्र में चल रही मोदी सरकार ने हमेशा जनता के हित में कार्य किए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता का वह सपना साकार कर दिया जो अन्य सरकार केंद्र में रहकर न कर पाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब को फ्री राशन देकर गरीब के दुख दर्द पर मरहम लगाने का कार्य किया है। साथ ही देश की 150 करोड़ जनता के लिए आयुष्मान योजना चलाकर लोगों को फ्री में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त करने का कार्य किया, जो किसी भी सरकार ने नहीं किया। इसी के साथ ही उत्तराखंड की जनता के लिए उन्होंने विशेष पैकेज देकर उत्तराखंड को नंबर वन राज्य बनाने का कार्य किया। पहाड़ों में पानी की सुविधा विकास की गंगा किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता के लिए एक सेवक के रूप में कार्य किया है , जो हर किसी प्रधानमंत्री के बस की बात नहीं । उनके संबोधन को सुनने के लिए आसपास की जनता के साथ ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी लगभग 2 घंटे तक उनका इंतजार करती रही । उनके आगमन पर गगन भेदी नारो के साथ श्री राजनाथ सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार किया स्वागत किया जनता ने राजनाथ सिंह को आश्वस्त किया की इस बार 400 के पार भाजपा का नारा अवश्य सफल होगा और पुन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ही अपनी गद्दी पर काबिज होंगे। प्रोग्राम के अंत में राजनाथ सिंह ने भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।उनके प्रोग्राम समाप्ति के बाद स्थानीय प्रशासन में राहत की सांस ली ।