





उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब एक आज काशीपुर आएंगे
काशीपुर। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। प्राप्त कार्यक्रमानुसार 23 अगस्त की प्रातः 10 बजे वे हल्द्वानी से प्रस्थान कर अपराह्न 12 बजे काशीपुर पहुंचकर मदरसा शमशुलउलूम, मौहल्ला अल्ली खां निकट मेहन्दी का मिलाप चौक में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में प्रतिभाग करेंगे। अपराह्न 2 बजे से 2ः30 बजे तक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और उसके बाद मुख्यमंत्री हुनर योजनान्तर्गत एनजीओ के माध्यम से संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।

