स्काईलार्क, जारो, टीसीएस सरीखी नामचीन कंपनियों ने माना टीएमयू स्टुडेंट्स की प्रतिभा का लोहा
अमेजॉन भी रिक्रूटमेंट को टीएमयू में जल्द ही कैंपस ड्राइव चलाएगा : चांसलर
प्लेसमेंट को लेकर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी बेहद संजीदा
टीएमयू में 09 और 23 अप्रैल को होगा एचआर का नेशनल कॉन्क्लेव
बेटियों का 07 से लेकर 09 लाख तक के सालाना पैकेज पर सेलेक्शन
विप्रो, बायजूस, जॉनसन सरीखी कंपनियों में भी हुआ स्टुडेंट्स का चयन
रुद्रपुर। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटर साइंसेज- एफओईसीएस बीटेक की छात्राएं करियर को लेकर नई उड़ान पर हैं। स्काईलार्क, जारो, टीसीएस सरीखी नामचीन कंपनियों में चयनित 19 स्टुडेंट्स में 11 छात्राएं ही है। इनका पैकेज भी आकर्षक है। बीटेक-सीएसई की मेघा वार्ष्णेय, एमसीए की प्रतीक्षा कौशिक और बीटेक-सीएसई की श्रेया गुप्ता का सर्वाधिक पैकेज पर चयन होने के साथ-साथ सीएसई के प्रबल मारु, रिया जैन, राजकुमार, मानवी चढ्ढा, सृष्टि जैन, वैभव जैन, रिषभ जैन, रितिका जैन, सिद्धांत जैन, बीटेक-ईसी की श्रेया जैन, बीटेक- सिविल के मो. हारिस खान, एमसीए के बलजीत सिंह, बीसीए की रिया जैन और दिवांशी अरोरा, बीएसी ऑनर्स- मैंथ की श्रुति जैन, वैभव मिश्रा आदि का प्लेसमेंट भी जानी-मानी कंपनियों में हुआ है। मेघा वार्ष्णेय का सेलेक्शन 09 लाख जबकि प्रतीक्षा कौशिक 08.46 लाख सालाना पैकेज पर हुआ है। श्रेया गुप्ता के अलावा रिषभ जैन और वैभव जैन 07-07 लाख के पैकेज पर चयनित हुए हैं। अविस ई सोल्यूशन, बायजूस, क्लाउड एनालॉजी, कोड कोशन्ट, प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड, सेकलोर टेक्नोलॉजी, विप्रो आदि में चयनित सभी स्टुडेंट्स फाइनल ईयर के हैं। इन कंपनियों के एचआर प्रबंधकों ने चयनित इन छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का लोहा माना है। वे कहते हैं, चयनित इन स्टुडेंट्स का भविष्य स्वर्णिम है। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने कहा, यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट को लेकर बेहद संजीदा है। उन्होंने संकेत दिया, दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी अमेजॉन भी हमारे छात्र-छात्राओं के रिक्रूटमेंट को जल्द ही कैंपस ड्राइव चलाएगा। साथ ही उन्होंने बताया, 09 अप्रैल और 23 अप्रैल को यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्तर का एचआर कॉन्क्लेव होने जा रहा है। एफओईसीएस के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रो. द्विवेदी बोले, टीएमयू का एफओईसीएस नॉर्थ इंडिया के बेस्ट कॉलेजों में एक है। चयन प्रक्रिया के दौरान सहायक निदेशक प्लेसमेंट श्री विक्रम रैना की भी उल्लेखनीय भूमिका रही है।