काशीपुर में आयोजित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने जीता अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट
काशीपुर। छावनी स्पोर्ट्स एकेडमी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का समापन मैच आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज, रायपुर देहरादून और एमिनिटी क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी ने छह विकेट से जीत दर्ज की। टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए एमिनिटी ने महाराणा टीम को 128रन का लक्ष्य दिया, जिसे स्वीकार करते हुए महाराणा टीम ने धुआंधार बैटिंग कर छह विकेट से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में अन्य कई टीमों ने भी प्रतिभाग किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच हरप्रीत सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, छावनी स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच नमन अग्रवाल ने भी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की। महाराणा टीम के कप्तान शिवांश बाठला ने कहा कि उनका लक्ष्य खिलाड़ियों के साथ तालमेल बनाये रखते हुए जीत हासिल करके अपनी एकेडमी, शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करना है। उप कप्तान हिमांशु फर्त्याल ने कहा कि जीत ही खिलाड़ी का लक्ष्य होना चाहिए। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज, रायपुर देहरादून की टीम में कैप्टन शिवांश बाठला, वाइस कैप्टन प्रियांशु फर्त्याल, कुनाल हालसी, रोहन नेगी, ध्रुव रावत, नीरज बोरा, कृष्णा पोद्दार, जतिन रावत, नैतिक भट्ट, आशीष बिष्ट, दीपेश आर्या, सत्यम मेहता, निखिल खत्री, नितीश कुमार, भरत चौहान थे।