रूद्रपुर। इस दौरान निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने कथा व्यास स्वामी नारायण चैतन्य जी महाराज, मां हंसेश्वरी भारती, अनंत प्रेम आश्रम से पधारे संत श्री प्रेम निष्ठानंद जी महाराज, श्री हरिधाम बालाजी मंदिर के महंत मनीष सलूजा समेत पूरी टीम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भागवत कथा श्रवण से जीवन के कई पाप कट जाते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है साथ ही समाज में भी भाईचारा और आपसी सदभाव बढ़ता है। में विधायक ठुकराल ने भागवत कथा के आयोजन की सराहना करते हुए धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आहवान किया। श्री ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में समाज कोई धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है । उन्होनंे कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरतत है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। इस दौरान संजय ठुकराल, सतनाम सिंह पप्पू, पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी, गोविंद राय, गणेश राय, रविंद्र धर, बंटी कोली आदि भी मौजूद रहे।