पुलिस ने 128 पाउच कच्ची शराब के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने 128 पाउच कच्ची शराब के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजुनाथ टीसी द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह, क्षेत्राधिकारी काशीपुर अनुषा बडोला व प्रभारी निरीक्षक आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी के दिशा निर्देशन में अवैध नशे के विरुद्ध की गई कार्रवाई के तहत उपनिरीक्षक जीवन सिंह चुफाल व कांस्टेबल सुरेंद्र कांबोज ने जसवंत सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम बड़ी बरखेड़ी थाना आईटीआई को 128 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।