इंस्टीट्यूट द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण का आयोजन
काशीपुर 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलोजी, काशीपुर में संस्थान के निदेशक डॉ० योगराज सिंह , प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, उपस्थित प्रवक्ताओं, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया।
संस्थान के निदेशक डॉ० योगराज सिंह व प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा,ने प्रवक्ताआों एवं छात्र-छात्राओं को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वाहनों तथा एयर कंडीशन की बढ़ती संख्या और हरियाली की कमी से बढते प्रदूषण के कारण ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरणीय खतरा बढ रहा है। इसलिए हमें हर उपलब्ध खाली जगह पर वृक्षारोपण करना चाहिए और पेड़-पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी करनी चाहिए।
कार्यक्रम के तहत संसथान के बी एड प्रथम एवं चतुर्थ सेमस्टर के छात्र- छात्राओं द्वारा इंटर कॉलेज प्रतापपुर के परिसर में पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।
संस्थान के निदेशक डॉ० योगराज सिंह ने प्रवक्ताआों एवं छात्र-छात्राओं को अधिकाधिक पेड़-पौधे लगाने को उत्प्रेरित करते हुए कहा की हरियाली से ही बढ़ते हुए तापमान पर काबू पाया जा सकता है।
संस्थान के प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा ने कहा कि हमें बारिश के पानी को बचाना चाहिए और पक्षियों के लिए पानी एवं खाने की सुविधा करनी चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ० योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ. एस.एस. कुशवाहा ने समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रवक्तागण, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।