विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने रुद्रपुर कोतवाली के सामने संत कबीर आश्रम पार्क में पौधारोपण किया।
रूद्रपुर।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने रुद्रपुर कोतवाली के सामने संत कबीर आश्रम पार्क में पौधारोपण किया। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी है। अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान के कारण आज आये दिन दैवीय आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है इन आपदाओं को रोकने का एकमात्र विकल्प पौधारोपण है। धरती को हरा भरा बनाकर ही जीवन सुरक्षित रह सकता है। इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान हिम्मतराम कोली,नत्थूलाल कोली,त्रिलोकी कोली,सुरेश कोली,राजू गुप्ता,रुद्रा सिंह,बंटी कोली,ललित बिष्ट,विशाल मेहरा,पवन कोली,राजू कोली,धर्मेन्द्र कोली,दिवाकर कोली,अर्जुन कोली,रामचन्द्र कोली ,कुंमरपाल कोली,मुकेश कोली टिंकू कोली, विशाल कोली मोनू चीमा उमेश कोली वीरेंद्र कोली ,चंद्रपाल कोली ,सूरज कोली,पप्पू कोली,कर्ष कोली आदि मौजूद थे।