मनोरोग विशेषज्ञ डॉ शिखा अग्रवाल द्वारा मानसिक रोगियों के लिए लगा निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैंप

खबरे शेयर करे -

मनोरोग विशेषज्ञ डॉ शिखा अग्रवाल द्वारा मानसिक रोगियों के लिए लगा निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैंप

काशीपुर। रामनगर रोड स्थित नरेंद्र हार्ट सेंटर पर क्षेत्र की प्रसिद्ध मनोरोग विशेषज्ञ एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल कि सुपुत्री डॉक्टर शिखा अग्रवाल द्वारा निशुल्क मनोरोग चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र से आए मानसिक रोगियों ने निशुल्क चिकित्सा कैंप का लाभ लिया। इस अवसर पर मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिखा अग्रवाल ने कहा कि मनोरोग एक बीमारी है इसमें मरीज को अंधविश्वास में नहीं पड़ना है। समय रहते मरीजों को उचित उपचार कराने की आवश्यकता होती है। मानसिक रोगों के लक्षणों के बारे में उन्होंने कहा कि नींद की समस्या, टेंशन माइग्रेन, या सिर में दर्द, नसों का रोग, शारीरिक दर्द, नसों का दर्द लेकिन जांच में कुछ न आना। बार-बार बेहोशी होना। दांत भींचना। दौरे पड़ना। अत्यधिक चिंता करना। घबराहट/बेचैनी रहना। किसी भी प्रकार का नशा करना। बच्चों में व्या्वहारिक समस्याएं या बिस्तर पर पेशाब करना। बार-बार छाती में दर्द‌ तेज-तेज सांस का दौरा पड़ना। अत्यधिक शक करना। व्यवहार में तेजी से बदलाव। ऊपरी चक्कर। एक ही बात/ विचार/व्यवहार को दोहराना, जैसे बार-बार हाथ धोना लेकिन जांच में कुछ न आना आदि मानसिक रोग के प्रमुख लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि कैंप में मरीज को मानसिक रोग से संबंधित रियायती दरों के साथ दवाइयां दी गईं। डॉक्टर शिखा अग्रवाल ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति मानसिक रोग से पीड़ित है तो वह निशुल्क चिकित्सा कैंप में आकर निशुल्क चिकित्सा कैंप का लाभ ले सकता है। इस अवसर पर डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल समेत उनके समस्त स्टाफ एवं कंपनी के दवा प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -