वर्ल्ड चैंपियन बनके लौटी भारत की क्रिकेट टीम ,किया ढोल नगाड़ो से स्वागत

खबरे शेयर करे -

वर्ल्ड चैंपियन बनके लौटी भारत की क्रिकेट टीम ,किया ढोल नगाड़ो से स्वागत

भारत ने 17 वर्ष बाद जीता वर्ल्ड कप पूरे भारत ने जमके मनाई खुशियां ।  भारतीय क्रिकेट टीम के वापिस आने पर स्वागत के लिए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे फैंस , रोहित शर्मा विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों पर खूब प्यार लुटाया।सभी खिलाड़ियों ने लोगो का आभार व्यक्त किया।

भारत ने 2007  टी-20 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बाद अब जीता है विश्व कप।

भारत की इस  बार की टी-20 इनिंग  बहोत ही लाजवाब साबित हुई,टीम ने लगातार कई मैच जीत के भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है।  पूरा देश उनकी सराहना करता है।

टीम  प्रधान मंत्री से मिलने के लिए लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। यहां राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को ट्रॉफी सौंपी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी टीम को बधाई दी।

इस मुलाकात के सम्पत होने के बाद टीम आज ही मुंबई के लिए रवाना होगी। जहां पर नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में विक्ट्री यात्रा निकाली जाएगी।

इसी बीच  बी सी सी आई (BCCI) ने प्रधान मंत्री मोदी को नंबर 1 की जर्सी भी दी।

 

भरत टीम का होटल में भी बहुत शानदार वेलकम किया गया ,उनके स्वागत में पहले सभी खिलाड़ियों को तिलक किया गया फिर ढोल बजाकर अंदर ले जाया गया । ढोल नगाड़ो की धुन पे सभी खुद नाचे और फैंस भी काफी उत्साह वर्धक रहे।

भारत का विश्व कप एक जश्न के रूप में पुरे देश में मनाया जा रहा है।  उनकी वापसी सभी के लिए उत्साह जनक है।

 


खबरे शेयर करे -