सांसद श्री अजय भट्ट ने जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को पत्र लिखकर कहा है कि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के बरहैनी रेंज के क्षेत्रान्तर्गत बरहैनी नर्सरी हरसान वन मोटर मार्ग बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण कई मकान बाढ़ में आने वाले दो नदियों के बीच के क्षेत्र से लगे होने के कारण, जो कि लगभग 700 मीटर का क्षेत्र है, कटाव हो गया है। घरों से नदी की दूरी कुछ मीटर ही रह गई है।
इस क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय भी स्थित है, जिसे भी बाढ़ के कारण खतरा बना हुआ है। पूर्व में पास ही में बहने वाली गडरी नदी में एक व्यक्ति के बह जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी।
वर्तमान में वर्षा काल के कारण कभी भी अचानक बाढ़ आ जाती है तथा जान-माल का खतरा बना रहता है, क्योंकि नदी में बाढ़ के कारण कटाव होने से वहां रह रहे ग्रामीणों के आवास के बगल से बह रही है।
यदि समय रहते इस कटाव को नहीं रोका गया तो एक ही बाढ़ में ये सभी मकान, विद्यालय आदि नदी में समा जाएंगे। लिहाजा वन विभाग, सिंचाई विभाग, लो०नि०वि० व राजस्व विभाग की एक संयुक्त टीम का गठन कर आगणन बनवाकर प्रभागीय वनाधिकारी तराई केन्द्रीय को धनराशि तत्काल जारी कर उक्त स्थान को पक्का करने के निर्देश देने का कष्ट करें, जिससे जनहानि होने को रोका जा सकें।