सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया
काशीपुर। ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे होमगार्ड की डंपर की चपेट में आकर मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताते चलें कि कोतवाली में तैनात 59 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र सूखा सिंह निवासी अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद यूपी गुरुवार को अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर जा रहा था। नेपा चौकी बॉर्डर के पास सामने से आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। डंपर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा डंपर ले जाकर थाने में खड़ा कर दिया। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।