Homeउत्तराखंडश्रम कार्ड धारकों को श्रम कार्यालय में 24 जुलाई को होगा करीब...

श्रम कार्ड धारकों को श्रम कार्यालय में 24 जुलाई को होगा करीब 300 किटो का वितरण

Spread the love

श्रम कार्ड धारकों को श्रम कार्यालय में 24 जुलाई को होगा करीब 300 किटो का वितरण

काशीपुर। टांडा उज्जैन क्षेत्रांतर्गत शुगर मिल रोड स्थित श्रम परिवर्तन कार्यालय में आज सैकड़ो लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कूपन बांटे गए। आगामी 24 जुलाई को श्रम कार्ड धारकों को करीब 300 किट बांटी जाएंगी। मीडिया से मुखातिब श्रम परिवर्तन अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने कहा कि 24 जुलाई को कार्ड धारकों को टूल्स किट, छाता और कंबल इत्यादि वितरित किये जाएंगे। यह कार्य अनवरत जारी है। इसके अलावा कार्डों का नवीनीकरण कराया जा रहा है। टीम द्वारा श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा मजदूर वर्ग के लिए संचालित की जा रही योजना के अंतर्गत राज्य में मजदूरी करने वाले श्रमिकों को उत्तराखंड श्रमिक पंजीकरण योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। यदि मजदूर वर्ग के सभी लोग इस योजना में रजिस्टर कर लेते हैं, तो उनको इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता की जाएगी।इस योजना का उद्देश्य सरकार द्वारा मजदूरों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। योजना के अंतर्गत मजदूर के साथ ही उसके पूरे परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा। एक बार श्रमिक कार्ड बन जाने के बाद तीन साल तक उसकी वैलिडिटी रहती है।श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु श्रमिक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। अभी तक उत्तराखंड का मूलनिवासी हो। एक परिवार के सिर्फ एक सदस्य का ही श्रमिक कार्ड बनता है जिसका लाभ पूरे परिवार को मिलेगा। कोई भी श्रमिक अगर एक साल में 90 दिन से अधिक श्रमिक के रूप में कार्य करता है तो वह इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएगा।


Spread the love
Must Read
Related News