पर्यावरण प्रेमियों ने जगह जगह बांटे पौधे ,15 जुलाई से जारी है वृक्षारोपण
इस वर्ष के वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत 15 जुलाई को हल्द्वानी के कपिल आश्रम विद्यालय से हो गयी है. 15 जुलाई को इस संस्कृत विद्यालय में पौधे लगाने के साथ साथ पर्यावरण प्रेमियों को फलों के पौधे भेंट किए गए. 15 से 19 जुलाई तक चोरगालिया, गोलापार क्षेत्र के 3 गाँवों में समाजसेवी प्रकाश बिष्ट के सहयोग से ,19 को जज फ़ार्म में SC पंत के सहयोग से पौधे भेंट किए गए. प्रकाश बिष्ट ने अपने वाहन से पौधे पहुंचाकर और कार्यक्रम का संयोजन करके सहयोग किया. सहयोगियों का आभारी हूं. 17 जुलाई को हल्द्वानी में वन विभाग के बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में उच्च न्यायालय नैनीताल के न्यायमूर्ति माननीय मनोज तिवारी का सानिध्य रहा. 19 जुलाई को टांडा रेंज में विधायक माननीय शिव अरोड़ा के सानिध्य में वन विभाग द्वारा बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुझे भी अवसर देने के लिए DFO एच सी तिवारी , रेंजर से आर सी गौतम व अन्य का आभारी हूं.
आज 20 जुलाई को शाम 4 बजे से गोलापार के 3 अन्य गाँवों में निशुल्क पौधे भेंट किए जाएंगे.