हर्षोल्लास के साथ जी. डी. गोयंका विद्यालय, रुद्रपुर में अंतर्विद्यालयी जलीय मिलन ( एक्वेटिक मीट 4.0) प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

खबरे शेयर करे -

हर्षोल्लास के साथ जी. डी. गोयंका विद्यालय, रुद्रपुर में अंतर्विद्यालयी जलीय मिलन ( एक्वेटिक मीट 4.0) प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

रुद्रपुर।जी. डी. गोयंका विद्यालय के लिए एक यादगार लम्हा रहा |प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जी. डी. गोयंका विद्यालय के तरण ताल में जलीय मिलन ( एक्वेटिक मीट)4.0 ( 2024-25) तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिनमें रुद्रपुर व हल्द्वानी के कई स्कूलों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |इतनी बड़ी संख्या में स्कूलों की मौज़ूदगी ने इस बात को चरितार्थ कर दिया कि हमारे भारत जैसे इतने विशाल देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है |

बस ज़रूरत है तो एक बेहतर प्लेटफॉर्म की | इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में एथलीट कोच व अंतर्राष्ट्रीय मेडलिस्ट हरीशराम की उपस्थिति बनी रही | उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया ||विद्यालय की ओर से कई ट्रॉफियाँ व मेडल वितरित किए गए जिनमें ओवरऑल स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी की बाज़ी सी.एल. गुप्ता वर्ल्ड स्कूल मुरादाबाद ने मारी |एक ओर जहाँ सभी स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर हर साल की तरह इस साल भी जी. डी. गोयंका के छात्रों ने चैंपियनशिप ट्रॉफी व अन्य मेडल पर अपना कब्ज़ा बरकरार रखा | 8 गोल्ड मेडल ,2 सिल्वर व 6 ब्रॉन्ज़ मेडल लेकर गोयंकन के छात्रों ने एक बार फ़िर अपनी काबलियत का परचम लहराया| जी.डी.गोयंका ग्रुप -2 की बालिका प्रतिभागी यति सिंह ने अपने एज ग्रुप में चैंपियंस ट्रॉफी पर विजय बनाई |
जी. डी. गोयंका विद्यालय के तरण ताल के कर्मठी कोच गौरव चंद , समन्वयिका आकृति नेगी, स्पोर्ट्स निदेशिका डा. बर्षा व अकादमिक निदेशिका रुचि गोयल व अन्य शिक्षाविदों ने सभी छात्रों को ढेर सारी बधाइयाँ दी है |
विद्यालय की प्राचार्या मती रुपाली पुरी व प्रबंधक अतुल गोयल ने मुख्य अतिथि हरीशराम व अन्य विद्यालय से आए सभी कोचों, अभिभावकों व छात्रों का आभार व्यक्त किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |


खबरे शेयर करे -