बी ह्यूमन फाउंडेशन ने चलो पढाये , कुछ कर दिखाए” अभियान के तहत लेखन पुस्तकों का वितरण किया

खबरे शेयर करे -

बी ह्यूमन फाउंडेशन ने चलो पढाये , कुछ कर दिखाए” अभियान के तहत लेखन पुस्तकों का वितरण किया

स्कूल और मदरसों में किया गया वितरण

मुस्लिम समाज के लोगो ने संस्था के कार्यों की तारीफ की

रुद्रपुर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बी ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा चलाये गए “अभियान के तहत – चलो पढाये , कुछ कर दिखाए” के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक स्कूल में पढने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षण प्रोत्साहन हेतु लेखन पुस्तकों ( कॉपियो) का वितरण कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय- कच्ची खमरिया, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सम्पतपुर तथा मदरसा फैजुल मुस्तफा रज़ा पब्लिक स्कूल शिक्षा संस्थानों में बालक बालिकाओं को लेखन पुस्तके वितरित की गयी
इस बार संस्था द्वारा पहली बार मदरसे में भी लेखन पुस्तकों ( कॉपियो) का वितरण किया गया जिसमें अथिति के रूप में उत्तराखंड अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब पहुचे उन्होंने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए कहा की अन्य संस्थाओं को भी गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए
संस्था के अध्यक्ष गौरव तागरा ने बताया की संस्था द्वारा चलाये गए अभियान – चलो पढाये , कुछ कर दिखाए” के अंतर्गत अब तक करीब दस हजार से अधिक लेखन पुस्तकों का वितरण संस्था द्वारा किया जा चूका है तथा उन्होंने कहा लेखन पुस्तकों का वितरण राजकीय प्रारंभिक स्कूल में पढने वाले छात्र / छात्राओं , सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के बच्चे , गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चो को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिये किया जा रहा है
कार्यक्रम में प्रत्येक स्कूल के प्रधानाचार्य और स्टाफ मौजूद रहे
इस दौरान संस्था के अनमोल विर्क , सचिन तनेजा , रविंदर शर्मा ,रितेश अदलखा , सोनू कपूर , हेमंत चिलाना ,सोनू पाहुजा ,प्रशान्त शाही , अमन अरोरा आदि सदस्य उपस्थित रहे |


खबरे शेयर करे -