



बालसुंदरी देवी मंदिर में देव विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 11 से 14 फरवरी तक
काशीपुर। चैती परिसर स्थित उज्जैनी शक्ति पीठ श्री माँ भगवती बालसुंदरी देवी मंदिर में देव विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 11 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जानकारी देते हुए मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि आयोजन के क्रम में रविवार 11 फरवरी को कलश यात्रा, सोमवार 12 फरवरी को पूजन, जलाधिवास एवं अन्नाधिवास, मंगलवार
13 फरवरी को मंडप पूजन, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, घृताधिवास, वस्त्राधिवास देव स्नान, शय्याधिवास तथा बुधवार 14 फरवरी को मण्डप पूजन, प्राण-प्रतिष्ठा, हवन एवं भण्डारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने समस्त भक्तगण से इस चार दिवसीय कार्यक्रम में सहभागिता निभाकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।