नैनी कान्वेंट स्कूल में मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी सजे राधा -कृष्ण
काशीपुर – जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर नैनी कान्वेंट स्कूल में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नन्हें – मुन्ने नटखट नन्द गोपाल की भूमिका में नजर आये। कोई कृष्ण – कन्हैया बना तो कोई बनी राधा। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या इंद्रजीत कौर के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके कराया गया। बच्चों की प्रस्तुति पर भी अभिभावकों ने खूब उत्साह बढ़ाया। राधा कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान श्री कृष्ण की झांकी भी लगाई गई।
इस कार्यक्रम में विद्यालय में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा एक तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग किया।
ब्रज की लठमार होली तथा बरसाने की फूलों की होली का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता राधा -कृष्ण के जोड़ों पर पुष्प वर्षा की गईं। उसके बाद श्री कृष्ण ने सखियों के साथ रासलीला रचाई। तत्पश्चात सभी अध्यापिकाओं, अभिभावकों एवं बच्चों ने फूलों एवं ग़ुलाल की होली का आनंद लिया। इसी के बाद विद्यालय के बच्चों ने राधा – कृष्ण की रासलीला पर नृत्य प्रतियोगिता में भी भाग लिया। तत्पश्चात मिश्री- माखन का भोग लगाकर सभी अभिभावकों और बच्चों को वितरित किया गया। “अरे सखी मंगल गऊ,मेरा भोला करें नंदी की सवारी, तेरा नाम चल रहा है, वृंदावन जाऊंगी, आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़कर, तू कृपा कर बाबा,आदि जैसे श्री कृष्ण को लुभाने वाले भजनों से सभी को कृष्ण भक्तिमय बना दिया। तत्पश्चात भगवान के जन्म पर लड्डू गोपाल बने नन्हें – नन्हें विद्यार्थियों द्वारा कैक काटा गया और आरती उतारी गईं तथा भोग लगाकर छप्पन भोग का प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया। पूरे विद्यालय में हाथी -घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की उद्घोष गूंज उठा। आज विद्यालय में सभी बच्चों ने प्रणाम की जगह श्री राधे कहा। इस कार्यक्रम की सभी अभिभावकों ने सरहाना की और कहा कि इस कार्यक्रम ने हमें एक साथ गोकुल, वृंदावन, वरसाने तथा गोवर्धन की याद दिला दी और दर्शन करा दिए। विद्यालय ने आज के दिन के महोत्सव को सार्थक कर दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के मैनेजमेंट, सभी शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं अभिभावक उपस्थित थे। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती इंद्रजीत कौर ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी