शिशुपाल सिंह रावत का भव्य स्वागत व बूथ ऐप मैनेजमेंट प्रबंधन प्रशिक्षण संपन्न

खबरे शेयर करे -

रामनगर नैनीताल आम आदमी पार्टी नगर क्षेत्र के 43 बूथ अध्यक्षों व पदाधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। आधुनिक युग में डिजिटल ऐप के माध्यम से बूथों के प्रबंधन में आप अग्रणी है। जैसे दिल्ली में पार्टी ने जीत दर्ज की, उसी तर्ज पर बूथों के ऐप के माध्यम से जोड़कर अब नाम आसानी से ढूंढा जा सकेगा। ऐसे ऐप को पहली बार लांच किया गया, जिससे युवाओं में अपार हर्ष है। इस दौरान उत्तराखंड में पार्टी के 24 प्रत्याशी घोषित किए जाने पर व रामनगर से आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह रावत जी का नाम घोषित होने पर कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष है व सभी स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। बूथ मैनेजमेंट प्रशिक्षण में स्वागत करने वालों में भास्कर जोशी संगठन मंत्री, नवीन नैथानी नगर अध्यक्ष, हुस्न तारा नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, नितिन कंडारी ब्लॉक महासचिव, एस एस मनराल मीडिया प्रभारी, सुनीता रावत, नसीमा बेगम, सविता बगियाल, सौरव नेगी, गौरव रावत युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव, दीपक रावत, हिमांशु तिवारी, निश्चय पपने, कविता मठपाल, पंकज नेगी, हिमांशु आर्य, निर्मल पाठक, शरीफ खान, सोनम, विकास अनजान, मंजू नैथानी, कुंदन सिंह रावत, आनंद खुल्बे, फिजा, गोविंद सिंह डंगवाल, गुड्डी देवी, सीमा खान, खलील अहमद सहित आदि ने स्वागत किया व एप्प प्रशिक्षण में भाग लिया


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *