देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिवस धूमधाम से पूरे देश में मनाया जा रहा : चुघ
रुद्रपुर -देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिवस धूमधाम से पूरे देश में मनाया जा रहा है ।रुद्रपुर में भी पीएम मोदी के जन्म दिवस को लेकर भाजपाइयों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस कई स्थानों पर मनाया। प्रधानमंत्री मोदी के बाल प्रेम का स्मरण करते हुए भाजपा नेता चुघ परिवार के पिता जी चुन्नी लाल चुघ धर्मपत्नी पूजा चुघ भाई तरुण चुघ मनीष चुघ के साथश्री दूधिया बाबा कन्या छात्रावास पहुंचे ।जहां उन्होंने बालिकाओं के साथ मोदी का जन्म दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने वहां फल वितरित किए और बालिकाओं को वस्त्र भेंट किये। उन्होंने काशीपुर रोड स्थित भगवानपुर के आर आई टी कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम जो पीएम मोदी का संदेश था उसको सार्थक करते हुए पौधारोपण किया ।उसके बाद भूरारानी स्थित फर्स्ट स्टेप स्कूल में भी पौधारोपण किया और 75 पौधों का इन स्थानों पर उन्होंने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर उनके तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं, इन 100 दिनों में पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा, रेलवे, सड़क मार्ग ,इंफ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट, शिक्षा , मेडिकल,सहित अन्य योजनाओं को लेकर 15 लाख करोड़ का बजट पारित किया है, जो यह दिखाता है कि देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और इसके ध्वजवाहक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं ।उन्होंने कहा आज भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी सर्वोच्च नेता बनकर उभरे हैं और पूरी दुनिया आज उनकी नीतियों को आत्मसात कर रही है ।भाजपा नेता चुघ ने कहा की पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक होगा और भारत पांचवी से तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में दुनिया के सामने आएगा। उन्होंने पीएम मोदी के जन्म दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान छात्रावास में प्रेमा पुरोहित राधेश्याम त्रिपाठी अनुपम मोंगा अंकित श्रीवास्तव गौरव ठाकुर विजय कुमार भूपदेब सहित कॉलेज में प्राचार्य डा अमरनाथ वर्मा सुमित, अखिलेश, गोपाल सिंह ,योगेश नेगी ,दिव्य प्रकाश सिंह, वेद प्रकाश सिंह ,ऋषभ वर्मा, संजीव मंडल ,सचिन कुमार, अंकित शर्मा ,सत्यव्रत सेन, पंकज कुमार, उवेश अंसारी, शिवकुमार, राजकोली ,अमित गोड राजू कोलीआदि मौजूद थे।