तहसील परिसर शिफ्ट होने को लेकर काशीपुर बार एसोसिएशन ने की प्रेस वार्ता

खबरे शेयर करे -

तहसील परिसर शिफ्ट होने को लेकर काशीपुर बार एसोसिएशन ने की प्रेस वार्ता

काशीपुर। कचहरी परिसर में बनी पुरानी व जर्जर इमारतों को ध्वस्त कर उनके स्थान पर नई बहुमंजिला इमारतें बनाकर तहसील कार्यालय, चकबंदी कार्यालय, न्यायालय, उप निबंधक कार्यालय व कोषागार आदि एक ही परिसर में स्थापित करने की मांग काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा पुरजोर ढंग से उठाई गई है। मंगलवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपनी बात रखी। कहा कि काशीपुर में मौजा जसपुर खुर्द में पिछले 112 वर्षों से अधिक समय से कचहरी परिसर है। जिसमें करीब 5 एकड़ भूमि का रकवा है। इस 5 एकड़ भूमि में करीब 100 वर्ष पूर्व से ही उपजिलाधिकारी का कार्यालय, न्यायालय एवं आवास रहा है। इसी भूमि में डाक बंगला बना हुआ है तथा वर्तमान में सिविल न्यायालय की इमारत सामने की ओर बनने से पहले सिविल न्यायालय भी इसी इमारत में स्थापित था। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी ने अपनी वकालत की शुरुआत इसी इमारत में बने उपजिलाधिकारी न्यायालय एवं सिविल न्यायालय में की, इसलिए यह कचहरी परिसर एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है। वर्तमान समय में इस कचहरी परिसर में बनी पुरानी इमारतें जर्जर अवस्था में हैं और कभी भी धराशायी हो सकती हैं। उक्त पुरानी जर्जर इमारतों की जगह नई बहुमंजिला इमारतें बनाकर उन्हें उपजिलाधिकारी कार्यालय, न्यायालय, तहसील, उपनिबंधक कार्यालय, कोषागार, चकबंदी कार्यालय व न्यायालय तथा इन कार्यालय व न्यायालय में कार्य करने वाले अधिवक्तागण व अरायजनवीसों के चैंबर्स आसानी से स्थापित किया जा सकते हैं। उक्त कचहरी परिसर में आने-जाने के लिए तीन ओर से पर्याप्त चौड़े मार्ग हैं तथा आने-जाने वाले वाहनों के लिए बेसमेंट में पार्किंग सुविधा दी जा सकती है काशीपुर स्थित सिविल न्यायालय तथा उपरोक्त वर्णित कार्यालय व न्यायालय एक ही परिसर में स्थापित होने से आम जनता को आवश्यक भाग दौड़ से राहत मिलेगी और सस्ता व सुलभ न्याय का उद्देश्य भी पूरा होगा। इस प्रकार काशीपुर कचहरी परिसर में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के सम्मानार्थ उनकी स्मृति में स्मारक बनाकर उपरोक्त सभी कार्यालय व न्यायालय एक ही परिसर में स्थापित होने से आम जनता एवं अधिकारियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। पुरजोर ढंग से मांग उठाई कि कचहरी परिसर काशीपुर में बनी पुरानी व जर्जर सभी इमारतों को ध्वस्त कर उनके स्थान पर नई बहुमंजिला इमारतें बनाकर तहसील कार्यालय, चकबंदी कार्यालय, न्यायालय, उप निबंधक कार्यालय व कोषागार आदि एक ही परिषर में स्थापित किए जाएं। पत्रकार वार्ता के दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश चौबे, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, उमेश जोशी, धर्मेंद्र तुली, आनंद रस्तोगी, सरदार इंदर सिंह, रहमत अली खान, सूरज कुमार, नृपेंद्र चौधरी, हिमांशु बिश्नोई, मुजीब अहमद, सनत पैगिया व अब्दुल सलीम एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -