पढ़िए… मुख्यमंत्री के नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के सपने को पूरा करने में जुटे एसएसपी , नशा तस्करों पर कसा शिकंजा
पढ़िए… मुख्यमंत्री के नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के सपने को पूरा करने में जुटे एसएसपी , नशा तस्करों पर कसा शिकंजा
अब तक 274 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल
02 माह में नशा तस्करों के विरुद्ध 228 मुकदमे दर्जे
03 करोड़ से भी ज्यादा कीमत के नशीले प्रदार्थ बरामद हुए
नशा तस्करों के संपर्क सूत्रों को भी पुलिस ने रखा रडार पर
रुद्रपुर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त करने के अभियान को एसएसपी मणिकांत मिश्रा सफल बनाने में लगे हुए है एसएसपी मिश्रा के आदेश के बाद जनपद पुलिस ने दो महीनों में तीन करोड़ का नशीला समान बरामद किया है वहीं दो सौ से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया है एसएसपी के अभियान से जनपद में नशे का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है
उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने के क्रम में एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए अभियान में 02 माह में जनपद पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 228 मुकदमे दर्ज किए है जिसमें 274 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है नशा तस्करों के कब्जे से 8.538 किलोग्राम चरस, 2.303 किलोग्राम स्मैक, 0.098 किलोग्राम हेरोइन, 76.201 किलोग्राम गांजा एवं 58735 नशीली गोली, 6600 नशीले इंजेक्शन, 158496 नशीले कैप्सूल 7000 बोतल कच्ची/ अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 03 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है की आगे भी नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी उन्होंने कहा 30 से अधिक नशा तस्करों की संपत्ति की जानकारी की जा रही है जिसके बाद उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी
एसएसपी मिश्रा ने कहा की नशे के कारोबार के मामले में कोई भी सूचना उन्हें उनके सरकारी फोन 9411112711 में दे सकता है जिसकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और पुरस्कृत भी किया जाएगा