





नानकमत्ता में गोशन स्कूल के छात्रों का हुआ मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना में चयन
नानकमत्ता: नगर के गोशन स्कूल के कक्षा-सात में अध्ययनरत छात्र नमन जोशी पुत्र प्रकाश चंद्र जोशी व कक्षा-8 में अध्ययनरत छात्र अनुज चंद पुत्र खीम चंद का उत्तराखण्ड शासन द्वारा आयोजित द्वितीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना में चयन हुआ है। विद्यालय से इस वर्ष 15 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था।
सोमवार को गोशन स्कूल के प्रबंधक डॉ. सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का विगत वर्ष 2022 में भी चयन हुआ था जिसके तहत उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रतिमाह विद्यार्थियों को 1500 सौ रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्र नमन व अनुज की इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय में आयोजित सम्मान-समारोह में अध्यक्ष्या सरोज जोशी, प्रधानाचार्य प्रकाश काण्डपाल, उप-प्रधानाचार्य दमनप्रीत कौर, खेल प्रशिक्षक नवीन चंद्र शर्मा, शिवदत्त जोशी, हेम काण्डपाल, नीरज जोशी, विजय नागर, सिमरनदीप कौर, मंजु काण्डपाल, नीलम कन्याल, रवींद्र राणा, आदि मौजूद रहे।

