विधायक शिव अरोरा ने मलिक कॉलोनी में विधायकनिधि से स्वीकृत सीसी मार्ग का किया लोकार्पण

खबरे शेयर करे -

विधायक शिव अरोरा ने मलिक कॉलोनी में विधायकनिधि से स्वीकृत सीसी मार्ग का किया लोकार्पण

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने मलिक कॉलोनी वार्ड न.31 में विधायकनिधि से स्वीकृत अनिल के घर से बटू सक्सेना के घर तक सीसी रोड के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया,
इस दौरान मलिक कॉलोनी पहुँचने पर स्थानीय लोगो ने विधायक शिव अरोरा का जोरदार स्वागत अभिन्दन किया।
वही विधायक शिव अरोरा बोले मलिक कॉलोनी क्षेत्र में विकास कार्यों को हमने जारी रखते हुऐ सीसी मार्ग का निर्माण कार्य करवाया है जिस रोड पर बरसात में जलभराव की समस्या होती थी,लोगो के घरों में पानी घुस जाता था जिसको देखते हुऐ सीसी मार्ग का निर्माण कार्य करवाया गया है इससे पहले भी कई रोड मंदिर सौंदर्यकरण के कार्य वार्ड न 31 में करवाये गये है उनका प्रयास है रुद्रपुर क्षेत्र में कोई भी गली मोहल्ला विकास से अछूता नहीं रहना चाहिए, ऐसी कार्यशैली से रुद्रपुर में चारो और विकास कार्य गतिमान है,आने वाले समय में और बेहतर कार्य धरातल पर आएंगे।
कार्यक्रम में भाजपा नेता वेद ठुकराल, सचिन मुंजाल, कार्तिक ठुकराल, ईशान सेठ, जुगल किशोर, आर के पांडेय, सुरेंद्र सिंह, अशोक खुराना, सुशील काके, संजू विश्वास, सोनू रानी, नीलम ठुकराल, राहुल सक्सेना, नन्दलाल कोहली, शेरी, मयंक कक्कड़, सुनील यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -