रूद्रपुर में बीजेपी निवर्तमान पार्षदों को ही देगी टिकट
कल तक हो सकतीं है घोषणा
रुद्रपुर नगर निकाय चुनाव में टिकट लेने की होड़ के बीच बीजेपी अपने निवर्तमान पार्षदों पर भरोसा जताने जा रही है सूत्रों की माने तो बीजेपी चालीस वार्डो में से अधिकतर वार्ड में अपने पुराने चेहरे को मैदान में उतारने जा रही है जहां आरक्षण में फेरबदल हुआ है वहीं बीजेपी अपने चेहरे बदलेगी
नगर निकाय के पिछले चुनाव में चालीस वार्डो में से 17 कांग्रेस और 17 बीजेपी और 6 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की थी जिसमें से कुछ पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था चुनाव आने के साथ
इन्दिरा कॉलोनी के निवर्तमान पार्षद अम्बर सिंह के अलावा बीजेपी के निवर्तमान पार्षदों ने बीजेपी से टिकट की दावेदारी की है सूत्रों के अनुसार बीजेपी किसी भी गुटबाजी से बचने कें लिय टिकट मांगने वाले पार्षदों पर ही अपना भरोसा जता रही है और कई निवर्तमान पार्षदों की लाटरी खुलने वाली है जिसकी घोषणा कल तक हो जाएगी