दीपक बाली को मेयर हेतु मैदान में उतारकर पार्टी ने चुनावी मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना दिया

खबरे शेयर करे -

दीपक बाली को मेयर हेतु मैदान में उतारकर पार्टी ने चुनावी मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना दिया

काशीपुर। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी कर ही दी। काशीपुर से दीपक बाली को मेयर हेतु मैदान में उतारकर पार्टी ने चुनावी मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना दिया है। भाजपा ने दीपक बाली जैसे तेजतर्रार और हिंदुत्व के उभरते चेहरे को प्रत्याशी बनाकर स्पष्ट संकेत दिया है कि चुनाव में दीपक बाली ही विरोधियों को टक्कर दे सकते हैं। उधर, दीपक बाली के नाम की घोषणा होते ही रामनगर रोड स्थित उनके निवास पर समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। ढोल-नगाड़ों की गूंज, आतिशबाजी और जोश से भरे नारों ने माहौल को चुनावी जश्न में बदल दिया है। इधर, दीपक बाली ने भाजपा हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से निश्चित ही वे इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे और मेयर सीट पर काबिज होने के बाद काशीपुर में विकास की अविरल धारा बहाने में कतई पीछे नहीं हटेंगे।


खबरे शेयर करे -