नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी से निर्दलय अध्यक्ष प्रत्याशी समाजसेवी साजिद हुसैन ने अपने हजारो समर्थकों के साथ किया नामांकन दाखिल।
बाजपुर=सुल्तानपुर पट्टी से निर्दलय अध्यक्ष प्रत्याशी समाजसेवी साजिद हुसैन ने अपने हजारो समर्थकों के साथ नगर में विशाल रैली शुरू हुई। ये नामांकन रैली साजिद हुसैन के निवास स्थान मेन बाजार से शुरू होकर होली चौक रामपुर चौराहा से होते हुए बाजपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय बाजपुर पर समाप्त हुई। इस नामांकन रैली में साजिद हुसैन के समर्थकों में निवर्तमान जिलापंचायत मोनिका, पूर्व चेयरमैन हाजी मोहम्मद जान , पूर्व चेयरमैन श्री हरीश नेगी, निवर्तमान सभासद मोहम्मद अहमद, पूर्व अधिशाषी अधिकारी फहीम खान, मेंहदी लंबरदार हजारे की संख्या में लोगों ने अपना समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवी साजिद हुसैन को दिया। और साथ ही इस निकाय चुनाव में अपना चेयरमैन घोषित किया।