19वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 का भव्य उद्घाटन

खबरे शेयर करे -

19वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 का भव्य उद्घाटन

डीपीएस फेंसिंग अकादमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में आयोजित 19वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 का आज भव्य उद्घाटन हुआ। इस चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के करकमलों से हुआ।

चैंपियनशिप के पहले दिन लीग मुकाबले संपन्न हुए और अब नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है। पूरे भारत से आई 28 टीमों के 500 से अधिक प्रतिभागी अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पहले ही दिन अपने शानदार प्रदर्शन से राज्य को गर्व महसूस कराया। नैनीताल के सुधर्शन सिंह ने राजस्थान के हैप्पी सिंह को 15-7 अंकों से हराकर नॉकआउट के टेबल ऑफ 32 में जगह बनाई। वहीं, देहरादून के अक्षत सिंह पुंडीर ने केरल के सायन सैवियो को 15-6 अंकों से पराजित कर अपनी योग्यता साबित की।

यह हमारे लिए गर्व की बात है कि उत्तराखंड की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला फेंसिंग खिलाड़ी सुश्री भावना टकुली भी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। उनके मुकाबले कल से शुरू होंगे। हम उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना करते हैं।

डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन एवं फेंसिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रेसिडेंट श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि इस चैंपियनशिप का लाभ उत्तराखंड के खिलाड़ियों को नेशनल गेम्स की तैयारी में मिलेगा।

खेल प्रेमियों से आग्रह है कि इस आयोजन में भाग लें और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।


खबरे शेयर करे -