बीजेपी नेता मनोज ने कहा बीजेपी का मैं सच्चा सिपाही
राजनीतिक षड़यंत्र के तहत डाली गई मेरी फोटो
रुद्रपुर सोशल मीडिया में बीजेपी नेता मनोज मदान की वार्ड नंबर 30 के कांग्रेस प्रत्याशी के साथ फोटो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता मनोज मदान ने सफाई दी है उनका कहना है की सोशल मीडिया में जो फोटो वायरल हो रही है वो राजनीतिक षड्यंत्र के साथ वायरल की जा है उनका कहना है की कांग्रेस प्रत्याशी गौरव खुराना उनके घर वोट मांगने आए थे और एक वोटर के नाते उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत किया था
मदान ने कहा वो बीजेपी के निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ता है और बीजेपी के पक्ष मंडल उपाध्यक्ष भी है उन्होने कहा बीजेपी उनके रग रग में है और वो बीजेपी के वार्ड प्रत्याशी हिमांशु नारंग और मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को नगर निकाय चुनाव में विजयी बनाने के लिए लगे हुए है
बीजेपी नेता मनोज मदान ने लोगों से बीजेपी के पक्ष में ही वोट देने की अपील की
*वार्ड 30 का वोटर होने के साथ ही मैं बीजेपी के उत्तरी मंडल का उपाध्यक्ष और बीजेपी का सच्चा सिपाही हूँ।*
राजनीती में प्रत्याशी अपने राजनीतिक लाभ को पाने के लिए किसी भी स्तर तक जाने से नहीं चूकते। ऐसा ही मामला वार्ड न. 30 से सामने आया है जहाँ कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी गौरव खुराना नें अपने क्षेत्र में ही रहने वाले बीजेपी के उत्तरी मंडल के उपाध्यक्ष मनोज मदान के घर जाकर पहले अपने लिए वोट माँगा पर उसके बाद गौरव खुराना नें राजनीतिक षड़यंत्र के तहत जहाँ पहले उसकी वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर डाली और उसके बाद केवल वही फोटो लोकल समाचार पत्रों में भी प्रकाशन के लिए भेज दी। जिससे शहर में बीजेपी नेता मनोज मदान चर्चा में आ गए। जबकि मनोज मदान नें इसका खंडन और इसका विरोध भी किया और बीजेपी नेता मनोज मदान नें कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी हमारे वार्ड 30 से ही चुनाव मैदान में हैं और सामान्य रूप से हमारे घर वोट मांगने आए थे और राजनीतिक षड़यंत्र के तहत पहले मेरे साथ फोटो खींची और वीडियो बनाई और मेरी राजनीतिक छवि खराब करने के पूर्ण नियोजित षड्यंत्र के तहत पहले अपने सोशल मीडिया पेज से वीडियो को शेयर किया गया और उसके बाद मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से ही इसे दैनिक समाचार पत्रों में भी अपनी खबरों में प्रकाशित करवा दिया, जिसका मैं पूर्ण विरोध करता हूँ । बीजेपी नेता मनोज मदान नें ये भी कहा कि मैं बीजेपी का एक सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा और राजनीती में विरोधियों द्वारा ऐसे हथकंडे अपनाये जाते रहे हैं पर इस बार मुझे इसका मोहरा बना कर मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है जो विरोधियों कि छोटी सोच और उनकी कूटनीति को साफ दर्शाता है कि ये लोग जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं मैं वार्ड नंबर 30 से भाजपा प्रत्याशी हिमांशु नारंग के साथ हु