



काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में सोलह वर्षीय किशोरी लापता हो गई। तहरीर मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कुण्डेश्वरी क्षेत्रांतर्गत महादेव नगर निवासी गौरव पुत्र सुरेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 5 मई की रात करीब ग्यारह बजे उसकी 16 वर्षीय बहन बगैर बताये घर से कहीं चली गई। तमाम खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता की तलाश प्रारंभ कर दी है।