थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा वादिनि की नाबालिक पुत्री को भगाकर ले जाने वाले अभियुकत को किया आवास विकास क्षेत्र से किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

 

 

थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा वादिनि की नाबालिक पुत्री को भगाकर ले जाने वाले अभियुकत को किया आवास विकास क्षेत्र से किया गिरफ्तार

रुद्रपुर lघटना का संक्षिप्त विवरण —
मुकदमा वादिनि द्वारा तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 17 वर्ष घर में बिना बताए कहीं चली गई दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा में मु अ सं 144 वर्ष 2025 धारा 140(3) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना पूछताछ में प्रकाश में आया कि वादी मुकदमा की नाबालिक पुत्री को उसका प्रेमी रोहित कश्यप भगाकर ले गया है । अभियोग में धारा 137(2) BNS में तरमीम किया गया। Sog और साइबर सेल रुद्रपुर की मदद से इंस्टाग्राम id की गतिविधि से ट्रेस किया गया ।कल दिनांक 07.07.2025 को अभियुक्त रोहित कश्यप उम्र 21 वर्ष पुत्र सुनील कश्यप निवासी पक्की खमरिया चौकी बगवाड़ा कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से अपहृता को बरामद कर अभियुक्त को आवास विकास क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । अभियोग में धारा 87 BNS ki बढ़ोतरी की गई । अपहृता का बाद विस्तृत बयान व मेडिकल परीक्षण के विवेचना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त को कल अकब से माननीय के समक्ष पेश किया जाएगा ।

गिरफ्तारी टीम
1. उप नि0 विजय कुमार
2. म का आकांक्षी
थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर


खबरे शेयर करे -