महापौर दीपक बाली ने ग्लोबल हॉस्पिटल से मैनर होटल तक सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य की शुरुआत की

खबरे शेयर करे -

महापौर दीपक बाली ने ग्लोबल हॉस्पिटल से मैनर होटल तक सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य की शुरुआत की

काशीपुर। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निरंतर दिए जा रहे हैं सहयोग के चलते महापौर दीपक बाली ने आज यहां बाजपुर रोड पर ग्लोबल हॉस्पिटल से लेकर मैनर होटल तक सड़क के दोनोंओर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत वायु प्रदूषण सुधार योजना के अंतर्गत इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य की शुरुआत की। 90 लाख रुपए की लागत से होने वाले इस कार्य के होने से न सिर्फ वायु प्रदूषण कम होगा बल्कि सड़क चौड़ी होने से यातायात व्यवस्था भी ठीक होगी और दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी।।

इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शुभारंभ करते हुए महापौर ने कहा कि अन्य सड़कों पर भी यह कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार शहर के विकास के कार्यों में लगी हुई है। ऐसे में शहर के हर आदमी को अपने आप को मेयर समझते हुए विकास में सहयोग देना होगा। जिस दिन लोग सड़क पर कूड़ा डालते लोगों को रोकने लगेंगे उसी दिन समझ लो काशीपुर स्वच्छ और सुंदर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बगैर जन सहयोग के कुछ नहीं हो सकता इसलिए मैं बार-बार शहर की देवतुल्य जनता से अनुरोध कर रहा हूं कि नाले नालियों और सड़कों में गंदगी न डालें। नगर निगम सभी नाले नालियों की लगातार तली झाड़ सफाई कर रहा है लेकिन देखने में आया है कि लोग अभी भी सफाई के प्रति जागरूक नहीं है और नाले नालियों व सड़कों पर कूड़ा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह शहर आपका है जिस तरह हम अपने ड्राइंग रूम में बैठकर समोसा खाने के बाद खाली लिफाफे को ड्राइंग रूम के बाहर सड़क पर फेंकते हैं ठीक उसी तरह अपने इस शहर को भी अपना बेडरूम समझ कर साफ रखें। जनता देख रही है की नगर निगम के प्रयासों के चलते बारिश का पानी कुछ ही देर में निकल जा रहा है यदि जनता अपना सहयोग दे तो पानी भरना ही बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर उनकी सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी रहेगी। आज के इस कार्यक्रम में चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, बूथअध्यक्ष श्याम सिंह ,पार्षद सीमा सागर व अंजना आर्य , बलविंदर सिंह सुषमा चौहान कमला बिष्ट सुखविंदर सिंह, निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुने गए गुरनाम सिंह गाबा राम अग्रवाल सतविंदर सिंह आदि मौजूद रहे और उन्होंने महापौर द्वारा युद्ध स्तर पर किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए उनका शानदार स्वागत किया।


खबरे शेयर करे -