20 सितंबर को बंगाली समुदाय के लोग देंगे उधम सिंह नगर डीएम को ज्ञापन

खबरे शेयर करे -

20 सितंबर को बंगाली समुदाय के लोग देंगे उधम सिंह नगर डीएम को ज्ञापन

दिनेशपुर। उत्तराखंड में निवास कर रहे बंगाली समुदाय की उपजातियां नमः शूद्र, पौड़, मांझी को अनुसुचित जाति का दर्जा देने की मांग को लेकर 20 सितंबर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। वही जिले भर से बंगाली समुदाय के लोग रुद्रपुर में एकत्र होगे।
रवींद्रनाथ टैगोर ऑडिटोरियम में बंगाली यूथ एंड स्टूडेंट के तत्वावधान में जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के बंगाली समाज के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, ग्राम प्रधान, व्यापारी, किसान, मजदूर, युवा व स्टूडेंट्स आदि पहुंचे। वक्ताओं ने आगामी 20 सितम्बर को बंगाली समाज की उपजातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया। बैठक को दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, जिपं पूर्व उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास, भाजपा नेता हिमांशु सरकार, कांग्रेस नेत्री ममता हालदार, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री विजय मंडल व शंकर चक्रवर्ती, कांग्रेस नेता किशोर हालदार आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा दशकों से बंगाली समाज की उपजातियों को अनुसूचित जाति का पूर्ण दर्जा देने की मांग करते आ रहे हैं। संचालन रवि सरकार ने किया। बैठक में नपं पूर्व अध्यक्ष सीमा सरकार, चंदननगर प्रधान विकास सरकार, तारक बाछाड़, आप बंगाली समाज मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष व्यापारी, सुदर्शन विश्वास, मनोज राय उर्फ मुन्ना, अनादिरंजन मण्डल, प्रोजीत मंडल, सुकुमार सरकार, विकास राय, रोहित मण्डल, अमित वैद्य, मनोज विश्वास, आकाश मंडल, सुब्रत कुमार तरफदार, सुकोमल मंडल, आलोक डे, अनादिरंजन मंडल, गोविंद मंडल, सत्यजीत विश्वास, जीवन राय, वीरेंद्र नाथ हालदार, विजय ढ़ाली, राजू गाईन, सिमरन पांडे, सूरज राय आदि मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -