



- चरनप्रीत साहनी ने जीता वर्ल्ड इंटरनेशनल स्टाइल आइकॉन
काशीपुर। गुड़गांव में आयोजित मिसेज़ वर्ल्ड इंटरनेशनल 2025 में शिरकत कर काशीपुर की चरनप्रीत साहनी ने स्टाइल आइकॉन का अवार्ड अपने नाम किया। गुड़गांव के होटल लीला एम्बियंस में आयोजित प्रतियोगिता में चार दिन के विभिन्न प्रशिक्षण एवं चरणों के बाद 12 जुलाई को फाइनल हुआ। प्रतियोगिता में देश विदेश से आईं प्रतियोगियों में से 153 प्रतियोगी फाइनल राउंड में पहुंचीं। अलग-अलग श्रेणियों के अंतर्गत श्रीमती साहनी को उनके व्यक्तित्व एवं स्टाइल के लिए भरपूर प्रशंसा मिली एवं उन्हें “ मिसेज़ वर्ल्ड इंटरनेशनल स्टाइल आइकॉन” से नवाज़ा गया, जो कि नगर क्षेत्र एवं प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती साहनी नगर के नामी चिकित्सक डॉ. अमरजीत साहनी की पत्नी हैं। तीन प्यारी बच्चियों की मां होने के बाद भी अपनी फिटनेस एवं आत्मविश्वास के बल पर यह अवार्ड जीत कर वे समस्त महिला वर्ग के लिए उदाहरण एवं प्रेरणा बन चुकी हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें क्षेत्रभर से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं।