Homeउत्तराखंडपुलिस को सफलता: तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

पुलिस को सफलता: तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

Spread the love

पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर ने किया खुलासा

बाजपुर। केलाखेड़ा थाना पुलिस ने बाइक चोरी का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर बाइक चोर को चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि दिनाक 23 मई को सरदूल सिंह पुत्र स्वर्गीय जीत सिंह वार्ड नंबर 3 केलाखेड़ा ने बाइक चोरी हो जाने की तहरीर देकर कहा था कि वह अपने भाई की बाइक संख्या यूके 18 सी 9253 एचएफ डीलक्स को लेकर केलाखेड़ा स्थित गुरुद्वारे आया था कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब थी। सरदूल सिंह की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 379 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम बनाकर बाइक चोर की तलाश करते हुए आस पास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए थे। सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन करने के अतिरिक्त मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिचपुरी अमरूद के बाग के पास से नसीम पुत्र नन्हे निवासी रत्ना मढैया केला खेड़ा व मुकीम पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम नरपत नगर थाना स्वार जिला रामपुर को गिरफ्तार किया, पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि नसीम व मुकीम बाइक चोरी कर महराज पुत्र वली मोहम्मद निवासी घोसीपुरा सुल्तानपुर पट्टी थाना स्वार जिला रामपुर को मामूली दामों में बेचते थे गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने मेहराज के कब्जे से छुपाकर रखी गई दो बाइक बरामद की जिसमें एक बाइक यूके 18 ब्9253 एचएफ डीलक्स तथा थाना गदरपुर क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल ना 06।ज7432 प्लैटिना है जिसके चलते पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 411 की बढ़ोतरी की गई
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल,उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह अधिकारी,गणेश पांडेय,हेड का0 भगतराम, का0 इरशाद उल्ला सामिल थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!