



हरेला पर्व पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बलकार सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया
काशीपुर। हरेला पर्व के अवसर पर बाजपुर रोड पर आईजीएल मोड़ स्थित उद्यान सचल दल केंद्र के सामने भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बलकार सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उद्यान प्रभारी केएल सागर प्रभारी मनोज कुमार, सर्वेश कुमार, तेज बहादुर गुप्ता, संदीप निषाद, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजू सिंह, सतीश कुमार, जितेंद्र सिंह, हरदीप सिंह समेत काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे उद्यान केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि हरेला पर्व के लिए 1090 फलदार पौधे का वितरण कार्यालय स्कूलों एवं विभिन्न संस्थाओं को किया गया है। वहीं , जिलाध्यक्ष बलकार सिंह ने बताया कि किसान मोर्चा की ओर से आज आरंभ हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम 15 अगस्त तक निरंतर जारी रहेगा।