श्याम होम्स कॉलोनी के पीड़ित परिवारों संग विधायक शिव अरोरा ने जिला अधिकारी से उनके कार्यालय मे मुलाकात कर रखा पक्ष, समाधान निकाल राहत देने कि कही बात,

खबरे शेयर करे -

श्याम होम्स कॉलोनी के पीड़ित परिवारों संग विधायक शिव अरोरा ने जिला अधिकारी से उनके कार्यालय मे मुलाकात कर रखा पक्ष, समाधान निकाल राहत देने कि कही बात,

गरीब परिवारों जिन्होंने मानक पूरे कर बनाये आशियाने उनके मिले न्याय!
विधायक बोले दोषियों पर जांच कर हो कार्यवाही

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने भूरारानी स्थित श्री श्याम होम्स कॉलोनी के पीड़ितो जिसमे 8 परिवार आवास बनाकर वहाँ रह रहे है जबकि 2 परिवारों के पास खरीदे हुऐ भू-खण्ड है उन सभी दस परिवारों संग जिला अधिकारी नितिन भदौरिया से मुलाक़ात की।
विधायक शिव अरोरा ने जिला अधिकारी को विषय को विस्तार से बताते हुऐ कहा कि भूरारानी मे स्थित श्री श्याम होम्स कॉलोनी मे विगत कई वर्षो से 8 परिवारों ने भू खण्ड खरीदकर उस दाखिल ख़ारिज, रजिस्ट्री करवा, बैंक माध्यम से लोन लेकर आवास बना कर रह रहे थे, तो वही एका एक इन परिवारों को के मकानों के बाहर न्यायलय के आदेश जिसमे 8 मकानों को धवस्तीकरण के नोटिस चस्पा हो जाता है, तो वही विगत दिवस न्यायलय के आदेश के पालन करते हेतु एक टीम मकानों को ध्वस्त करने पहुँचती है जैसी ही यह मामला मेरी जानकारी मे आता विधायक स्वयं वहाँ पहुंचकर उन रोती महिलाओ बच्चो के दर्द को समझा ओर विधायक के हस्तक्षेप के बाद जेसीबी को वापसी भेज दिया जाता है,
तो वही आज विधायक शिव अरोरा ने जिला अधिकारी दो मांगो पर आग्रह किया कि इन प्लाट खरीदने वालों का कोई दोष नही है इन्होने बैंक से कर्ज लेकर सभी मानक पूरे करते हुऐ अपने मकान बनाये है जबकि किसी भी भू खण्ड के मानक पूरे होते है तभी बैंक द्वारा उस पर लोन दिया जाता है ऐसे मे इनके पक्ष को पूरा तथ्यों के समझाना चाहिए जिसपर जिला अधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया इन सभी परिवारों के आवश्यक जानकारी जुटकर न्यायलय को इनके पक्ष के बारे मे अवगत करवाया जाये।
विधायक ने कहा इनके व्यवहारिक पक्ष को देख लगता है इन परिवारों का इसमें कोई दोष नही है ओर दूसरी बात जिसके द्वारा इन 10 परिवारों को प्लाट बेचे गये उसके खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाये। क्योकि विवाद न्यायलय मे जाने वाले व्यक्ति जिसका दावा है जमीन उसकी है ओर इन परिवारों को गुमराह कर प्लाट बेचने वाले व्यक्ति के बीच का है। तो ऐसे मे इन निर्दोष परिवार जिन्होंने बैंक द्वारा कर्ज लेकर मकान बनाने वालों को क्यों दण्ड भुगतना पड़े।

वही विधायक शिव अरोरा की सभी पहलू पर बात सुन जिला अधिकारी ने विधायक शिव अरोरा को कहा इन परिवारों के साथ न्याय हो ऐसा प्रयास कर न्यायलय मे इनके पक्ष को अवगत करवायेगे।

विधायक शिव अरोरा ने भी सभी श्री श्याम होम्स कॉलोनी के 10 परिवारों अश्वस्त किया कि वह हर प्रकार से उनके साथ खड़े है ओर इसके जो भी दोषी है उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करेगा।

इस दौरान समाजसेवी सुशील गाबा,मुकेश पाल, सोनू गगनेजा, बलजीत गाबा, प्रभुदयाल शर्मा, सुधा शुक्ला, हरप्रीत सिंह, अंशु, साधना कुमारी, गुलशन मल्होत्रा,विजय परूठी, हरीश कुकरेजा,राजेंद्र अधिकारी, गोवन चौधरी, कृष्ण बिहारी, लक्ष्मीकांत शुक्ला, रंजना झा, सौरभ नारंग, सुषमा सिंह, मयंक कक्कड़ आदि लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -