







जनपद में चलाए जा रहे अवैध शस्त्रों के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर का अभियान जारी अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व मे रम्पुरा चौकी पुलिस द्वारा रात्रि में मुखबिर की सूचना पर पुराना टायल मार्ट से आगे पेड के पास प्रीत विहार से अभियुक्त जैकी कोली पुत्र देवकी कोली निवासी चौरासी घंटा मंदिर के पास रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर उधम सिंह नगर मुल पता ग्राम बिल्सी थाना बिल्सी जिला बदायू उ0प्र0 उम्र-19 वर्ष के कब्जे से 01 अदद नाजायज पोनिया अवैध देशी शस्त्र बरामद कर गिरफ्तार किय़ा गया गिरप्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाने मे आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त
जैकी कोली पुत्र देवकी कोली निवासी चौरासी घंटा मंदिर के पास रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर उधम सिंह नगर मुल पता ग्राम बिल्सी थाना बिल्सी जिला बदायू उ0प्र0 उम्र-19 वर्ष
पुलिस टीम
1- उ0नि0प्रदीप कोहली प्रभारी चौकी रम्पुरा कोतवाली रूद्रपुर
2- का0 988 महेश राम चौकी रम्पुरा कोतवाली रूद्रपुर