ग्वालियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए रुद्रपुर के खिलाड़ियों का चयन, हुआ सम्मान

खबरे शेयर करे -

ग्वालियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए रुद्रपुर के खिलाड़ियों का चयन, हुआ सम्मान

रुद्रपुर। 29 से 31 अगस्त तक ग्वालियर में आयोजित होने वाली 14वीं जूनियर एवं सब जूनियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए रुद्रपुर के दिव्यांग खिलाड़ी प्रदीप चौहान और दीपांशु बिष्ट का चयन किया गया है। इस चयन के साथ ही जनपद में हर्ष और गर्व का माहौल है।

प्रदीप चौहान का चयन T-12 कैटेगरी में 1500 मीटर दौड़ के लिए जबकि दीपांशु बिष्ट का चयन T-47 कैटेगरी में 400 मीटर दौड़ के लिए हुआ है। चयन की जानकारी मिलते ही स्थानीय खेल प्रेमियों और संगठन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा आयोजन स्थल पर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

खिलाड़ियों ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद लगातार अभ्यास और कोचों के मार्गदर्शन से वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं। परिवारजन भी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से गौरवान्वित हैं और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश चौधरी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “यह रुद्रपुर और उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है। हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने जा रहे हैं। आने वाले समय में यही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।”

खिलाड़ियों को सहयोग प्रदान करने के लिए पांडे स्पोर्ट्स की ओर से टी-शर्ट भेंट की गई, वहीं करतार बेकर्स की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई। इस पहल की सभी ने सराहना की और कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों से मिलने वाला सहयोग दिव्यांग खिलाड़ियों के हौसले को और बुलंद करता है।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी शरद जोशी, मनोज पांडे, विकास कश्यप, देवेंद्र शर्मा, एनआईएस कोच सत्य प्रकाश एवं हरीश चौधरी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। सभी ने एक स्वर में कहा कि रुद्रपुर के ये खिलाड़ी आने वाले समय में प्रदेश का परचम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फहराएँगे।


खबरे शेयर करे -