





विधायक शिव अरोरा ने राज्य योजना से स्वीकृत दो किलोमीटर मुख्य बाजार के प्रमुख मार्गो व सिविल लाइन रोड के निर्माण कार्य को लोक निर्माण विभाग को शुरू करने के दिये निर्देश,
व्यापारियों की सहमति के आधार पर रात्रि मे होगा सड़क निर्माण कार्य, दिन मे व्यापार रहेगा सुचारु
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा द्वारा राज्य योजना से मुख्य बाजार व सिविल लाइन मे स्वीकृत दो किलोमीटर हॉटमिक्स मार्ग जिसका शिलान्यास बरसात से पूर्व विधायक शिव अरोरा द्वारा पंजाबी मार्किट गली मे फीता काटकर किया था,
तो वही उत्तराखंड मे भारी मानसून के चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा उन सड़कों के निर्माण कार्य को शुरू करना संभव नहीं हो पाया।
तो वहीं अब मानसून और बरसात जिस प्रकार से थम गई है उसको देखते हुऐ इन सभी जर्जर मार्गों का निर्माण कार्य शुरू होना है, जिसको लेकर क्षेत्र विधायक शिव अरोड़ा मुख्य बाजार पहुँचे जहाँ उन्होंने व्यापार मंडल व स्थानीय व्यापारियों से मुलाक़ात की जिसमे लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
विधायक शिव अरोरा ने कहा उत्तराखंड मे बरसात काफ़ी लम्बे समय तक रही, जिसके चलते कार्य शुरू करना सम्भव नही हो सका, चूकि बाजार मे त्योहारों का सीजन है ऐसे मे विधायक शिव अरोरा ने व्यापारियों व व्यापार मंडल पदाधिकारीयों से मुलाक़ात कर वार्ता की सभी की सहमति के आधार पर यह तय किया इन सभी मार्गो का निर्माण कार्य आरम्भ किया जायेगा मगर व्यापारियों का व्यापार भी बाधित न हो इसको देखते हुऐ सड़क निर्माण का कार्य मार्किट बंद होने के बाद रात्रि मे ही किया जायेगा,जिससे दिन मे व्यापारीयों का व्यापार नियमित रूप से सुचारु रहे ओर जर्जर खस्ता हाल मे पड़ी इन सभी सड़को का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो सके।
विधायक शिव अरोरा ने कहा दो किलोमीटर मार्ग जिसमे प्रमुख रूप से डॉक्टर कॉलोनी सिविल लाइन मार्ग भी शामिल है जिसकी हालत बेहद जर्जर हो चुकी है जहां थोड़ी सी बरसात के बाद बहुत-बहुत बड़े गड्ढे हो चुके हैं उसकी भी दिशा दशा बदलने का काम किया जायेगा, वही इस साथ पंजाबी मार्किट, वीर हकीकत राय मार्ग, गुप्ता मेडिकल गली,गुरुद्वारा गोल मार्किट, पांच मदिर मार्ग जैसी सडके शामिल है जो विगत दस वर्षो से ऊपर से बनी नही थी,
विधायक शिव अरोरा ने कहा इन सभी मार्गो के निर्माण से मार्केट क्षेत्र में आने वाले ग्राहकों का आवागमन भी सुगम होगा व व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ेगा, और व्यापारियों की सहमति के पश्चात इन सभी मार्गों के निर्माण कार्य रात्रि में ही किए जाएंगे, जिससे दिन में उनका व्यापार सामान्य रूप से चलता रहे, विधायक ने लोक निर्माण विभाग से सुनिश्चित कराया के त्योहारों का सीजन है शीघ्र अति शीघ्र इन सभी मार्गों के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए और व्यापारियों को किसी प्रकार का समस्या न आये।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग से अधीक्षण अभियंता अमित पंगति, अधिशासी अभियंता गजेंद्र कुमार, ईई प्रेम प्रकाश पंत व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, देवभूम व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह, राजकुमार खनिजो, प्रीतम अरोरा, संजीव अरोरा, अमित अरोरा, अंशुल ठुकराल, गुरदीप अरोरा, सोनू अरोरा, मनोज मदान, राजेश कामरा, वासु गुम्बर आदि लोग मौजूद रहे।