राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई

खबरे शेयर करे -

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती एवं भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की स्वर्णिम जयंती के अवसर पर जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा इन महान विभूतियों की जयंती को श्रद्धा, आदर और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा ने रिजर्व पुलिस लाइन, रुद्रपुर में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पुलिस बल को गांधीजी के आदर्श सत्य और अहिंसा को अपने कर्तव्यों में मार्गदर्शक बनाते हुए पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी।

एसएसपी  ने कहा कि महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन अनुकरणीय है और उनके आदर्श आज भी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने कार्यों में हमेशा सत्य, निष्ठा और सेवा भावना का पालन करें।

 

जनपदभर में श्रद्धांजलि समारोह

जनपद के विभिन्न थाना और कार्यालयों में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

एसपी क्राइम/ट्रैफिक ऊधमसिंहनगर सुश्री निहारिका तोमर ने पुलिस कार्यालय रुद्रपुर प्रांगण में प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की।

एसपी काशीपुर  अभय सिंह ने काशीपुर कार्यालय में प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

 

स्वच्छता एवं मानवीय सेवा का संदेश
गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस विभाग में कार्यरत पर्यावरण मित्रों (स्वच्छक) को उनके योगदान और उत्साहवर्धन के लिए गरम कम्बल प्रदान कर सम्मानित किया।

संदेश
इस अवसर पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन और कार्यों में अपनाएँ, सत्य, अहिंसा, निष्ठा और सेवा की भावना के साथ समाज की भलाई में योगदान दें।


खबरे शेयर करे -