



खेलों इंडिया सब जूनियर पेंचक सिलाट लीग में पदक जीतकर उत्तराखण्ड की बालिकाओं ने किया प्रदेश का नाम रोशन
खेलो इंडिया सब जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट वूमेंस लीग 2025 का आयोजन खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दिनांक 10 से 12 अप्रैल 2025 तक डॉ . बी. आर. यादव इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम बिलासपुर छत्तीसगढ़ में किया गया इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर गवर्नमेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़ और विशिष्ट अतिथि पूजा विधानी मेयर बिलासपुर रही
विजेता खिलाड़ियों के मुख्य कोच एवं महासचिव पेंचक सिलाट संघ उत्तराखण्ड बबलू दिवाकर ने बताया उत्तराखण्ड प्रदेश की 12 सदस्यों की टीम द्वारा खेलों इंडिया पेंचक सिलाट सब जूनियर महिला लीग में प्रतिभाग किया गया जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए आराध्या चौहान , मिशिता राव , नंदनी देव ने टीम रेगु इवेंट में स्वर्ण पदक फाइटिंग इवेंट में पिंकी ने स्वर्ण पदक रिधविका ने रजत पदक ऋद्धि ने स्वर्ण पदक प्रीशा सिंह ने कांस्य पदक अर्जित किया इसके साथ 3 स्वर्ण 1 रजत एवं 1 कांस्य के साथ टोटल 5 बहुमूल्य पदको के साथ ओवरऑल प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ प्रतियोगिता में समस्त भारत वर्ष की 250 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग देवभूमि उत्तराखंड बेटियों ने खेलो इंडिया सबजूनियर नेशनल लीग में पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट्स में मेडल जीतकर अपने खेल के प्रति समर्पण और जुनून का प्रदर्शन किया है
यह सभी खिलाड़ियों का कड़ा परिश्रम और लगन ही है जिसके कारण खेलों इंडिया जैसे बड़े खेल मंच पर पदक अर्जित करने में कामयाब रही है सभी खिलाड़ियों को पदक अर्जित करने पर खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा उनके खाते में स्वर्ण पदक जीतने पर 10000 रुपए रजत पदक जीतने पर 8000 रुपए एवं कांस्य पदक जीतने पर 6000 की धन राशि भेजी जाएगी
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से प्रदेश में सभी खिलाड़ी बहुत गर्व की अनुभूति कर रहे है और उन्हें प्रेरणा के रूप में देख रहे है
पेंचक सिलाट संघ उत्तराखण्ड समस्त खिलाड़ियों के प्रदेश वापसी पर जोरदार स्वागत को तैयार है !