




# सीमावर्ती राज्य से देसी शराब तस्करी का पर्दाफाश: रुद्रपुर से बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

महेंद्र सिंह बिष्ट – निरीक्षक आबकारी रुद्रपुर
**रुद्रपुर (उधम सिंह नगर), 17 सितम्बर 2025:** उत्तराखंड आबकारी विभाग की विशेष प्रवर्तन टीम ने रात्रि करीब 12:30 बजे ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से अवैध देसी मदिरा तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कई पेटियां जब्त कीं। कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी व संबंधित उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार की गई।
**संक्षेप:** मुहफ्ता-वार सूचना के आधार पर संदिग्ध स्कूटी (No. UK 06X6576) को रोका गया — वाहन से 5 पेटी मस्तीह ब्रांड बरामद। पूछताछ पर अभियुक्त ने प्रीत विहार क्षेत्र में अतिरिक्त स्टॉक होने की सूचना दी, जिस पर तलाशी में 16 और पेटी बरामद की गईं। कुल 21 पेटी देसी शराब जब्त कर संबंधित अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।
## गिरफ्तार अभियुक्त
* **सुनील** पुत्र महेंद्र पाल, निवासी — वार्ड 8, रमपुरा
* **बृजकिशोर**, दुकान मालिक, निवासी — वार्ड 25, प्रीत विहार
## जप्त माल व वाहन
* कुल बरामद: **21 पेटी (मस्तीह ब्रांड)** देसी मदिरा
* जब्त वाहन: स्कूटी पंजीकरण **UK 06X6576** (धारा 72 के तहत जब्त)
* प्राथमिकी व कानूनी प्रावधान: आबकारी अधिनियम की धारा **60** एवं **63** के तहत कार्यवाही; अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर **14 दिन की न्यायिक हिरासत** मिली।
## जांच में खुले तथ्य
आबकारी टीम ने बताया कि मस्तीह ब्रांड का समान सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश में ₹75 प्रति 200 ml टेट्रा पैक पर उपलब्ध है, जबकि उत्तराखंड में इसी प्रकार की वैध ब्रांड (जैसे माल्टा) ₹95 तक बिकती है। इस मूल्यांतर का लाभ उठाकर तस्कर सीमावर्ती मार्गों से सस्ता माल अनधिकृत रूप से राज्य में पहुँचाकर अवैध बिक्री कर रहे थे — जिससे राज्य को राजस्व हानि व वैध व्यापारियों को आर्थिक नुक़सान हो रहा था।
## अधिकारी प्रतिक्रिया
जिला आबकारी अधिकारी (शासन निर्देशों के अनुरूप) ने कहा, “अवैध मदिरा तस्करी राज्य के राजस्व व सामाजिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। सूचना-आधारित और रणनीतिक कार्रवाई से आज यह गिरोह बरामद हुआ है; भविष्य में भी ऐसे अभियानों को सतत जारी रखा जाएगा।”
## टीम जिसने कार्यवाही की
* आबकारी निरीक्षक: महेंद्र सिंह बिष्ट, बृजेश जोशी
* उप आबकारी निरीक्षक: विजेंद्र सिंह, महेश पंत, देवेंद्र कुमार
* आबकारी सिपाही: दीपक दूबे, संतोष लोहनी, वीरेंद्र कुमार, विकास रावत, राजेंद्र प्रसाद, मंजू आर्या
## विभागीय संदेश
आबकारी विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध मदिरा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए स्वयं विभाग को सूचित करें। विभाग ने स्पष्ट किया कि सीमावर्ती मार्गों पर पैनी निगरानी और सूचना-आधारित छापेमारी जारी रहेगी ताकि अवैध व्यापार को जड़ से खत्म किया जा सके।