





बैन पॉलिथीन पर निगम का डंडा 15 दुकानों का कटा चालान
रुद्रपुर। नगर निगम की टीम ने मधेपुरा और किच्छा बायपास रोड में सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया टीम ने 15 दुकानों का चालान काट कर करीब 54 सो रुपए का जुर्माना वसूला वही बीते दिन टीम ने 26 लोगों का चालान काट कर करीब 34700 रुपए का जुर्माना वसूला था

