




बिग ऑनरः टीएमयू के सीनियर रेडियोलॉजिस्ट प्रो. राजुल
रस्तोगी का ग्लोबल रेडिएशन सेफ्टी प्रोग्राम के लिए चयन

टीएमयू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रो. राजुल रस्तोगी अब तक 15 देशों की विजिट के संग-संग करीब 125 विभिन्न नेशनल और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में लगभग 210 से अधिक रिसर्च पेपर्स का प्रजेंटेशन उनकी झोली में
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की झोली में एक और बड़ा सम्मान आया है। टीएमयू हॉस्पिटल में रेडियोलॉजी विभाग के सीनियर रेडियोलॉजिस्ट प्रो. राजुल रस्तोगी को अमेरिका के हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की ओर से ग्लोबल रेडिएशन सेफ्टी प्रोग्राम मेें शामिल होने के लिए चुना गया है। प्रो. रस्तोगी को प्रतिष्ठित और वैश्विक तौर मान्यता प्राप्त गाइड्स के संग काम करने का सुअवसर मिलेगा। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन कहते हैं, इस सम्मान के लिए प्रो. राजुल रस्तोगी सच में पात्र हैं, क्योंकि वह विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने अमेरिका के हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, इससे तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के बीच न केवल एक मजबूत सेतु बनेगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर रेडियोलॉजी में शोध के नए आयाम बनेंगे। कुलाधिपति श्री जैन ने प्रो. रस्तोगी के संग-संग मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनके सिंह, निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर को भी बधाई दी है। प्रो. राजुल के नाम अब तक नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की तमाम उपलब्धियां हैं। इस खुशी से लबरेज प्रो. रस्तोगी इस बड़े सम्मान का श्रेय ईश्वर के संग-संग तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के आला प्रबंधन को देते हैं। रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी प्रो. वीपी सिंह कहते हैं, डॉ. राजुल रस्तोगी पर हम सबको नाज़ है। उल्लेखनीय है, प्रो. रस्तोगी मौजूदा समय में टीएमयू मेडिकल कॉलेज की रिसर्च कमेटी के चेयनमैन के पद को भी सुशोभित कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है, प्रो. रस्तोगी को रेडियोलॉजी में 25 सालों का लंबा अनुभव है। वह 10 बरस से टीएमयू में अपनी सेवाएं दे रहे है। प्रो. रस्तोगी 2024 में यूरोपियन कॉग्रेंस ऑफ रेडियोलॉजी- ईसीआर की ऑस्ट्रिया, इंटरनेशनल कॉग्रेंस ऑन एमआरआई- आईसीएमआरआई की साउथ कोरिया में इंटरनेशल कॉन्फ्रेंस के संग-संग आरआईसीओएन- 2024 की स्टेट कॉन्फ्रेंस, एशियन ओशियनियन कॉग्रेंस ऑफ रेडियोलॉजी- एओसीआर एवम् इंडियन रेडियोलॉजिकल इमेजिंग एसोसिएशन- आईआरआईए- 2025 की चेन्नई की नेशनल कॉन्फ्रेंस में अपने रिसर्च पेपर्स/व्याख्यान दे चुके हैं। प्रो. राजुल ने हाल ही में आईआईआईटी, हैदराबाद से एआई इन हैल्थकेयर का सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है। उल्लेखनीय है, प्रो. रस्तोगी के 215 पब्लिकेशन्स भी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं। लगभग 807 से अधिक शोधार्थी इनका संदर्भ ले चुके हैं। इसके अलावा रेडियोलॉजी एंड दीगर सब्जेक्ट्स बुक्स पर प्रो.राजुल के करीब 15 टेक्सट बुक्स में करीब 50 चैप्टर्स भी प्रकाशित हैं। इंटरनेशनल स्तर के छह और नेशनल स्तर के करीब एक दर्जन से अधिक अवार्ड भी प्रो. रस्तोगी की झोली में शामिल हैं। प्रो. राजुल अब तक 15 देशों की विजिट कर चुके हैं। वह करीब 125 विभिन्न नेशनल और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में लगभग 210 से अधिक रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर चुके हैं।

