



किच्छा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उधम सिंह नगर का एक प्रतिनिधि मंडल राजकुमार बुड्ढी के नेतृत्व में अपर आयुक्त कुमाऊं अनिल सिन्हा से उनके कार्यालय जाकर व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मिला और जीएसटी से संबंधित व अन्य समस्याओं को लेकर हो रही परेशानियोंको लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के साथ-साथ मांग की कि जिले के व्यापारियों को क्रमानुसार मिलकर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करें। मांग को स्वीकार करते हुए कर अधिकारियों ने पूरे उधम सिंह नगर जिले में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ व व्यापारियों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर वार्ता करने का आश्वासन दिया। जल्द ही सभी नगरों में जाकर कर अधिकारी व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंस पाल, जिला कोषाध्यक्ष विनीत जैन, जिला युवाध्यक्ष सुनील ठुकराल शामिल थे।