




युवा पीढ़ी ही उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिलाः विकास शर्मा
राज्य स्थापना रजत जयंती पर जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित

रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता एवं रजत जयंती समारोह का आयोजन पीएम श्री अटल उत्कृष्ट आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर पांडे के साथ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक श्रीमती विनीता जगदीश चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर अपने विचार व्यक्त किए और प्रतियोगिता की रूपरेखा व नियमों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने राज्य निर्माण में सभी आम जनमानस, आंदोलकारियों और योगदानकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड का 25 वर्ष का सफर विकास, समर्पण और संघर्ष की अद्भुत मिसाल है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, उद्योग एवं पर्यटन जैसे क्षेत्रों में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड आज एक सशक्त, आत्मनिर्भर और आधुनिक राज्य बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। महापौर ने युवाओं को संदेश दिया कि राज्य निर्माण के सपनों को साकार करने में युवा पीढ़ी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि राष्ट्र और राज्य की असली शक्ति युवा ही हैं। उन्होंने सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना”, “एक जनपद एक उत्पाद” और “महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम” जैसी योजनाएं जनहित में धरातल पर प्रभावी रूप से लागू की जा रही हैं।
विशिष्ट अतिथि कुंवर सिंह रावत ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में ज्ञान, प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। इस जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद के सात ब्लॉकों से दस टीमों (प्रत्येक विद्यालय से तीन छात्र) कुल 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम चरण में स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें छह टीमों ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
फाइनल राउंड में प्रथम स्थान पर पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुदपुर (सितारगंज) की टीम देव विश्वास, मयंक विश्वास और अभिजीत विश्वास ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, खटीमा की टीम के धीरज नयाल, दीपक कुमार और तरुण सिंह रहे। तृतीय स्थान पर पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज, काशीपुर की टीम के आलोक कुमार, सुभान फर्जंद और प्रिंस सैनी रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम आगामी राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2025 में 25 एवं 26 नवम्बर को सीआईएमएस इंस्टिट्यूट, कुआंवाला (देहरादून) में जिला समन्वयक के साथ प्रतिभाग करेगी। कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश चंद्र शर्मा ने किया, जबकि क्विज का संचालन भुवन चंद्र जोशी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भरत सिंह (सह-समन्वयक), माधवेंद्र सारस्वत (प्रधानाचार्य), आमोद सक्सेना (प्रधानाचार्य), किशोर कुमार गरसारी, सर्वेश कुमार वर्मा, डॉ. हरीश चंद्र शुक्ल (प्रवक्ता, क्प्म्ज्), राजपति बिंद, पी.डी. सिंह, विपिन कुमार गुप्ता, कृष्ण राम आर्य, यतेन्द्र यादव, इंदिरा ग्वासकोटी, विनीत दुबे, पूजा बत्रा, अंकित पांडे सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

